पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिये संघर्ष लगातार जारी रहेगा – शरद प्रताप सिंह
सघन जन सम्पर्क किया गया।
झाँसी। आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने अपने साथियों के साथ मिलकर नई बस्ती, मेंहदी बाग, आंतिया ताल, खजूर बाग, सी0पी0 मिशन कम्पाउण्ड, सूद कॉलोनी, गोन्दू कम्पाउण्ड, रिफ्यूजी कालोनी, सतीश नगर, आदि क्षे़त्र में सम्पर्क किया। उनके साथ मो. नईम मंसूरी, गब्बर सिंह, श्रीमती ममता निरंजन प्रदेश अध्यक्ष महिला क्रान्ति दल, श्रीमती ऊषा सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला क्रान्ति दल, छत्रसाल सिंह, नीरज परिहार, देवेन्द्र कुमार, श्रीमती नीमा ,सपना रायकवार ,मोना वर्मा, भगवानदास, संदीप अहिरवार ,रामवीर, कृष्णा, योगेन्द्र ,संगम ,सचिन ,गोलू , धीरज वर्मा, राजू सुमन, दुर्गा प्रसाद रायकवार, राम प्रसाद, किशन ,अनूप चौहान, सूर्यप्रताप, आशीष सिंह, पंकज सिंह, अमित परिहार , पप्पू, राहुल रायकवार आदि लोग उपस्थित रहे।
आज जन सम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने कहा कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य हम सबका सपना है। लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण लोग अभी दूरी बनाये हुये है। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल का गठन ही केवल बुन्देलखण्ड राज्य कि लिये हुआ है कोई साथ रहे या न रहे पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिये संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
हरि नारायण श्रीवास्तव, हरकिशोर रजक ,अरविन्द सिसौदिया, शोभना, उर्मिला, सुमन आदि ने नगरा क्षेत्र में व्यापक जन सम्पर्क करते हुये बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह के लिये वोट की अपील की।
अमर सिंह, अफसर अली, मुबारक खान, आदि ने कसाई मण्डी, खन्ती, बैकर्स कालोनी, गंगाधर राव की समाधी, लक्ष्मी तालाब, ओम शान्ती नगर, पदम का बाग, खटीक कालोनी, लवकुश कालोनी, एम0बी0 पब्लिक स्कूल, देवलाल चौबे का अखाडा क्षेत्र आदि में सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट मांगे। राज सिंह शेखावत, मुकेश राजपूत ,सुरेश सिंह आदि ने खुशीपुरा , वीरांगना झलकारी बाई जू0हा0 स्कूल, वंशीनगर, मस्जिद, मदक खाना आदि क्षेत्र में सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट मांगे।
नरेश यादव, भोलेशंकर, निशान्त सोनी, रोहित यादव ,अशुल कुशवाहा, संस्कार मिश्रा, अमन साहू, विशाल साहू, कृष केवट ,चंचल कुशवाहा, मोहित यादव, हेमन्त राजपूत, रोहित यादव ,अशुल कुशवाहा, संस्कार मिश्रा, अमन साहू, विशाल साहू, कृष केवट ,चंचल कुशवाहा, मोहित यादव, हेमन्त राजपूत, आदि ने आदि ने बाहर दतिया गेट , पठौरिया, दतिया गेट फिल्टर, सलीम का बगीचा, खन्ती नगर निगम, कसोले का बगीचा, हरीश गुप्ता का बगीचा, सरस्वती शिशु मन्दिर, पीताम्बरा कालोनी, फ्रेण्डस कालोनी आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें।
बाबू सिंह यादव, विनोद कुमार ,रितेश श्रीवास्तव ,श्रीमती गीता रायकवार, इन्दिरा गुप्ता, श्रीमती हनी आदि नेे सीपरी बाजार आदि में जन सम्पर्क कर वोट मागें। लोकेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सेंगर, यशपाल, अजय परिहार,दीपक परिहार आदि नेे हंसारी आदि में जन सम्पर्क कर वोट की अपील की। नीरज छत्रसाल, अज्जू खान, कालीचरण श्रीवास अनवार खान, जगदीश विश्वकर्मा आदि ने शहर क्षेत्र में गुदरी, गोला कुआं, पन्नालाल आदि क्षेत्र जन सम्पर्क कर वोट मागें।
पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिये संघर्ष लगातार जारी रहेगा – शरद प्रताप सिंह
