• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नाबालिक बच्चियों के हुए सामूहिक दुष्कर्म और निर्दोष किसानों की हुई हत्या का जवाब दे वर्तमान सरकार दशरथ राजपूत

By

Feb 15, 2022

नाबालिक बच्चियों के हुए सामूहिक दुष्कर्म और निर्दोष किसानों की हुई हत्या का जवाब दे वर्तमान सरकार दशरथ राजपूत

बबीना विधानसभा क्षेत्र के सदर मिलिट्री छावनी तोपखाना लाल लाल कुर्ती रेलवे कॉलोनी झांसी में दशरथ राजपूत जी ने सभी संगठन पदाधिकारियों के साथ सघन जनसंपर्क किया व्यापारी वर्ग से बातचीत की संवाद करते हुए जनता ने Gst नोटबंदी का जो दर्द था उसे बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी राजपूत जी ने प्रत्येक समस्या को सुनते हुए बताया इस बार प्रदेश में जो नाबालिक निर्दोष बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुए हैं उसका बदला आप सबको वर्तमान चुनाव में लेना है निर्दोष किसानों की जिस प्रकार से हत्याएं वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुई निर्दोष किसानों की हत्या का बदला आने वाली 20 तारीख को वोट डाल कर चुकाना है जो बाहुबली सत्ताधारी लोग जनता की ताकत को कमजोर समझते हैं आपको दिखाना है की जनता ही नेता बनाती है और जनता ही सेवा करना सिखाती है जनता से बड़ा कोई नहीं है जनता भगवान का दूसरा रूप है इसलिए जनता के बीच मन साफ करके सच्चे मन से काम करने की जरूरत है साथ में राजपूत जी ने बताया बहन जी ने उरई में बहुत सी घोषणा है कि बहन जी ने जो आज तक कहां वही किया बहुजन समाज पार्टी जुमले बाजो की पार्टी नहीं यहां पर जो पार्टी निर्णय लेती है जो घोषणा पत्र हमारा जारी होता है उसे पार्टी फॉलो कर धरातल पर लाने का काम करती है आप सभी आने वाली 20 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर मुझे अपना आशीर्वाद वोट के रूप में प्रदान करें संपर्क के समय उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्तागढ़ परशुराम अहिरवार जी बहुजन समाज पार्टी रविकांत मौर्य जी मुख्य सेक्टर प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ग्राम सभा अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी कैलाश पाल सेक्टर प्रभारी शानू भाई नगर अध्यक्ष नवल किशोर पूर्व प्रधान चरण सिंह अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष भरतपुर छोटे लाल अहिरवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवम राजपूत लेवा चंद्रलोक राजपूत बिजौली l

Jhansidarshan.in