• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*विद्यालय जाने के लिए घर से निकला युवक नही आया घर हुआ लापता_रिपोर्ट‚ दयाशंकर साहू पूंछ*

विद्यालय जाने के लिए घर से निकला युवक नही आया घर हुआ लापता

पूँछ झाँसी थाना क्षेत्र के ग्राम बडेरा से पूँछ विद्यालय पड़ने आये थे भाई बहन बहन विद्यालय पहुँची भाई हुआ गायब ग्राम बडेरा के नारायण सिंह पाल को एक पुत्री व एक पुत्र है जो कि कस्बा पूँछ के सुभाष इंटर कॉलेज में पुत्री प्राप्ति इंटर में एवं पुत्र अंशुल हाईस्कूल का छात्र है जो कि 29 अप्रैल को अपनी बहन के साथ साइकिल लेकर विद्यालय के लिए आया हुआ था तभी बडेरा रोड पर बहन आगे निकल कर विद्यालय चली गई जबकि अंशुल विद्यालय नही पहुँचा थोड़ी देर बाद बहन ने भाई को खोजने का प्रयास किया लेकिन जब वह नही मिला तो अध्यपको ने घर पर सूचना दी सूचना के बाद पिता नारायण सिंह सहित ग्राम के अन्य लोगो ने अंशुल को खोजने का प्रयास किया लेकिन काफी देर बाद बस स्टैंड के समीप एक मेडिकल के आगे साइकिल रखी मिली वही गुम हुआ छात्र सीसीटीवी में भी ट्रेस हुआ लेकिन उसके बाद आज तक अंशुल का कुछ पता नही चल सका पिता की तहरीर पर थाना पूँछ में गुमसुदगी को दर्ज कर लिया गया।
रिपोर्ट‚ दयाशंकर साहू पूंछ
Jhansidarshan.in