• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सम्मान की गारंटी और सबको मिलेगा बराबर का हक: सादिक अली

By

Feb 12, 2022

झांसी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी सादिक भाई ने अलीगोल खिड़की से शुरू होकर सलीम बाग, एवन कॉलोनी, बिसात खाना, मुकरयाना,दतिया गेट आदि में जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों के बारे में जनता को बताया जगह जगह जनता का जनसमर्थन मिल रहा है।
सादिक भाई का फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत जनसंपर्क मैं सादिक भाई ने जनता से वादा किया हमारी सरकार बनने पर निशुल्क शिक्षा बिजली पानी स्वास्थ्य सेवाएं की योजनाओं की सौगात मिलेगी सुरक्षा और सम्मान की गारंटी मिलेगी सबको बराबर का हक और अधिकार ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में सुरक्षित हैं बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी आप और हमारे हक के लिए लड़ रहे हैं हमको उनके हाथों को मजबूत कर उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बनना है सादिक भाई को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं झांसी विधानसभा में विकास ही विकास होगा चुनाव प्रभारी अलाउद्दीन कुरेशी ने मजलिस की सरकार बनते ही सबको इंसाफ मिलेगा शोषित वंचित हिंदू मुस्लिम पिछड़ा समाज को उनके मौलिक अधिकार मिलेंगे जनसंपर्क के दौरान रिजवान, तहजीब, इमरान, अकबर, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आरिफ ,आलम अहमद, महफूज ,मोहम्मद,हाफिज मोहम्मद आबिद,महमूद भाई,तालिब मकरानी, रफीक, अहमद अंसारी, सलाम भाई, मतीन, रहमान, वहीद, राम प्रसाद, खलीफा, हाफिज, रसीद, गुलजार भाई ,साहबउद्दीन भाई, लकी कुरैशी ,रियाज अंसारी, जावेद भाई ,पंकज सोनू ,दीपचंद जुगनू ,चाहत, साजिद, आदिल, समीर खान , अशरफ खान ,हरीश भाई, मोहम्मद रेहान, सलीम, बबलू आजाद, शरीफ खान, कामरान सिद्दीकी, सादिक खान, फुरकान खान ,बॉबी सिद्दीकी,रईस खान, कामरान सिद्दीकी, सलमान खान आदि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे

Jhansidarshan.in

You missed