• Wed. Apr 24th, 2024

भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती के

By

Oct 30, 2020

दिनांक 31 अक्टूबर 2020 शनिवार समय प्रातः 10:00 बजे कोकन भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती के अवसर पर बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल मंडी रोड झांसी से बाइक रैली प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। जिसकी मुख्य अतिथि रमा आर पी निरंजन एमएलसी झांसी ललितपुर जालौन रहेंगी। रैली लक्ष्मी गेट, बड़ा बाजार ,मानिक चौक ,कोतवाली, जीवन साह व इलाइट चौराहा होते हुए पटेल चौक इलाहाबाद बैंक चौराह पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली यह दोस्ती में परिवर्तित हो जाएगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय आशीष पटेल एमएलसी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस करेंगे। जयंती के अवसर पर जहां पूरा देश पटेल जी की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाता है। वहीं झांसी की वीर भूमि से पूरे देश को एकता का संदेश दिया जा रहा है इस अवसर पर समस्त झांसी वासियों से निवेदन है कि पटेल जयंती के अवसर पर दो दीपक जरूर अपने घर में प्रज्वलित करें करें आयोजक डॉ बीके निरंजन महानगर अध्यक्ष, सानंद सर्जन महानगर महामंत्री, संयोजक सकेंद्र पटेल महानगर अध्यक्ष युवा, रंजीत पटेल, महानगर महामंत्री युवा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

** जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी ने देखी कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां ** नामांकन की प्रक्रिया के दौरान ट्रैफ़िक डाईवर्जन किया जाय ताकि आम जनमानस को आवागमन में परेशानी ना हो ** निर्वाचन हेतु आने वाले राजनीतिक प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता पालन करने हेतु अपील/निर्देश ** कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीसीटीवी कैमरे 24×7 रहेंगे क्रियाशील जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने झाँसी-ललितपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत झांसी कलेक्ट्रेट में 26 अप्रैल से होने वाले नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले नामांकन के अंतर्गत बेरीकेटिंग का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि बेरीकेटिंग मजबूत हो ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट में आने का रूट प्लान पर भी चर्चा की और निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आवागमन बाधित ना हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरस: अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही नामांकन दाखिल करने हेतु जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। प्रत्याशियों को आयोग द्वारा अनुमन्य वाहनों एवं प्रस्तावक के संबंध में पूर्व से ही अवगत करा दिया जाए ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे 24×7 क्रियाशील रहेंगे, ताकि छोटी सी छोटी घटना को भी देखा जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं कलेक्ट्रेट के सभी सीसीटीवी कैमरे की पोजीशन को मॉनिटर में देखा और संतोष व्यक्त किया। नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि आम जनमानस को आने जाने में समस्या ना हो अतः रूट प्लान का सख्ती से पालन किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

(1) *यात्रियों के लिए UTS ऑन मोबाइल एप के माध्यम अनारक्षित टिकट प्राप्त करना हुआ और भी सरल* *आउटर सर्किल दूरी की बाध्यता को किया समाप्त* भारतीय रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों को लाइन में लगने से राहत तथा आसानी से कभी भी कहीं भी टिकट जनरेट कर पाने की सुविधा में विस्तार करते हुए UTS ऑन मोबाइल एप से बुकिंग हेतु आउटर सर्किल दूरी की बाध्यता को समाप्त किया गया है | ज्ञात हो की पहले, UTS ऑन मोबाइल एप से टिकट प्राप्त करने हेतु, यात्री को स्टेशन के 50 किमी( आउटर डिस्टेंस) से अधिक दूरी पर अनारक्षित टिकट बुक करने का प्रावधान नहीं था | जिसे अब रेलवे द्वारा एप के फीचर्स में उचित बदलाव कर समाप्त कर दिया गया है l अतः अब रेलवे में अनारक्षित रूप से यात्रा करने वाले यात्री कहीं से भी अनारक्षित टिकट यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक कर सकते है l मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के दिशानिर्देश एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में झाँसी मंडल से जुड़े यात्रियों को स्मार्ट यात्री बनाने के उद्देश्य से UTS on Mobile app डाउनलोड करने के लिए लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है । इस संबंध में पोस्टर, बोर्ड के माध्यम से दिशानिर्देश प्रदर्शित किए गए। अनारक्षित टिकट खिड़की पर भुगतान हेतु यात्रियों को यूपीआई तथा ऑनलाइन माध्यम से किराये का भुगतान करने से संबंधित जानकारी प्रदान कर डिजिटल माध्यम के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर चलाए गए जागरूकता अभियान में टिकट बुकिंग से जुड़े पर्यवेक्षक और अन्य स्टाफ ने UTS on mobile ऐप के बारे में यात्रियों को जागरूक किया। यात्रियों को मोबाइल एप से टिकट लेने की प्रक्रिया और सरलता पूर्वक उसके उपयोग के बारे में बताया । उक्त माध्यम के प्रयोग से स्मार्ट यात्री आसानी से टिकट प्राप्त होने के साथ ही स्टेशन पर लम्बी- लम्बी लाइनों / कतार की असुविधा से भी बच सकते हैं तथा भूगतान के दौरान खुले पैसों की समस्या से निदान पाया जा सकता है। झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। यह चलते-फिरते टिकट खरीदने का एक सुविधाजनक तरीका है और तकनीक प्रेमी यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय टिकटिंग मोड बन गया है। यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप के माध्यम से पेपरलेस टिकट बुकिंग विशेषताएं : * एप के माध्यम से आप प्लेटफोर्म टिकट, सीजन टिकट खरीद/ नवीनीकृत करा सकते हैं। * प्रत्येक रिचार्ज पर 3 प्रतिशत बोनस । * आर-वॉलेट को ऑनलाइन तथा यू.टी.एस. काउंटर पर रिचार्ज किया जा सकता है। अनारक्षित टिकट बुक कराये जाने हेतु अपनाई जाने वाली चरणवद्ध प्रक्रिया चरण-1: एंड्राइड/आईओएस/विंडो डिवाइस पर एप डाउनलोड करें । चरण-2: सभी विवरण के साथ स्वयं को पंजीकृत/साइन अप करें | चरण-3: मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड के साथ लॉग इन करें । चरण-4: न्यूनतम र 50/- और अधिकतम र 9,600/- तक की राशि के साथ आर वॉलेट रिचार्ज करें चरण-5: बुक टिकट पर जाइए सामान्य बुकिंग – बुक एवं ट्रेवल (पेपरलेस) पर जाएँ – जाने एवं आने का स्टेशन भरें, वयस्क, बच्चे एवं सभी विवरण भर कर टिकट बुक करायें । चरण-6: QR कोड स्कैन कर भुगतान करें । चरण-7: अपना टिकट मोबाइल पर दिखायें | (2) रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधरण को सूचित किया जाता है कि सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के बोनाकालू-चिंतकानि-पंदिल्लपल्ली के एवं एरुपालेम-तोंडलगोपावरम-मधिरा खंड में बीच तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे प्री-एनआई और एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, ठहराव स्थगन एवं री-शेड्यूलिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है- 1. गाड़ियों का निरस्तीकरण: – क्रं. सं. गाड़ी सं. स्टेशन से – स्टेशन तक आवृति निरस्तीकरण तिथि 1 12641 कन्याकुमारी -हज़रत निज़ामुद्दीन बुधवार , शुक्रवार 26.04.2024, 01.05.2024, 03.05.2024, 08.05.2024, 15.05.2024, 17.05.2024 2 12642 हज़रत निज़ामुद्दीन -कन्याकुमारी सोमवार , शनिवार 29.04.2024, 04.05.2024, 06.05.2024, 11.05.2024, 18.05.2024, 20.05.2024 3 12643 तिरुवन्तपुरम -हज़रत निज़ामुद्दीन मंगलवार 30.04.2024, 07.05.2024, 14.05.2024 21.05.2024 4 12644 हज़रत निज़ामुद्दीन -तिरुवन्तपुरम शुक्रवार 03.05.2024, 10.05.2024, 17.05.2024, 24.05.2024 5 12645 एरणाकुलम – हज़रत निज़ामुद्दीन शनिवार 27.04.2024, 04.05.2024 18.05.2024, 6 12646 हज़रत निज़ामुद्दीन -एरणाकुलम मंगलवार 30.04.2024, 07.05.2024 21.05.2024 7 06509 बेंगलूर -दानापुर सोमवार 29.04.2024,06.05.2024, 13.05.2024, 20.05.2024 8 06510 दानापुर-बेंगलूर बुधवार 01.05.2024, 08.05.2024 15.05.2024, 22.05.2024 9 00651 कोयंबटूर -पटेल नगर शनिवार 27.04.2024, 04.05.2024, 11.05.2024 18.05.2024 10 00652 पटेल नगर -कोयंबटूर बुधवार 01.05.2024, 08.05.2024 15.05.2024, 22.05.2024 11 00653 रोयापुरम -पटेल नगर बुधवार , रविवार 28.04.2024, 01.05.2024, 05.05.2024, 08.05.2024 15.05.2024, 19.05.2024 12 00654 पटेल नगर -रोयापुरम बुधवार , शनिवार 01.05.2024, 04.05.2024, 08.05.2024, 11.05.2024, 18.05.2024, 22.05.2024 13 00629 यशवंतपुर -तुगलकाबाद मंगलवार , शनिवार 27.04.2024, 30.04.2024, 04.05.2024, 07.05.2024 , 11.05.2024, 14.05.2024, 18.05.2024, 21.05.2024 14 00630 तुगलकाबाद -यशवंतपुर बुधवार , शनिवार 01.05.2024, 04.05.2024, 08.05.2024, 11.05.2024 15.05.2024, 18.05.2024, 22.05.2024, 25.05.2024 15 00637 बेंगलूर -ओखला रविवार 28.04.2024, 05.05.2024, 12.05.2024, 19.05.2024 16 00638 ओखला – बेंगलूर बुधवार 01.05.2024, 08.05.2024 15.05.2024, 22.05.2024 2. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन: – (i)वाया – विजयवाड़ा -दुव्वाडा -विजयनगरम-रायगढ़ –रायपुर -नागपुर- क्रं.सं. गाड़ी सं. गाड़ी नाम प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि दिन वर्तमान मार्ग परिवर्तन मार्ग इस स्टेशनों पर ठहराव नही होगा 1 20805 विशाखापटनम -नई दिल्ली 28.04.2024 से 09.05.2024 एवं 15.05.2024 से 21.05.2024 प्रतिदिन विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर विशाखापटनम -विजयनगरम-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर अनकापल्ले, समलकोट, राजामुन्द्री,टाडेपल्लीगुडम,इलुरु, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, पेड्डापल्ली, रामगुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपूर 2 20806 नई दिल्ली -विशाखापटनम 28.04.2024 से 09.05.2024 एवं 15.05.2024 से 21.05.2024 प्रतिदिन 3 12803 विशाखापटनम -हज़रत निज़ामुद्दीन 29.04.2024, 03.05.2024, 06.05.2024, 10.05.2024, 17.05.2024,20.05.2024 सोमवार, शुक्रवार विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर विशाखापटनम -विजयनगरम-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर समलकोट, राजामुन्द्री, टाडेपल्लीगुडम, इलुरु, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह 4 12804 हज़रत निज़ामुद्दीन -विशाखापटनम 28.04.2024, 01.05.2024, 05.05.2024, 08.05.2024, 15.05.2024,19.05.2024 रविवार, बुधवार (ii) वाया–रेनिगुंटा-डोन -काचेगुडा-काजीपेट-बल्हारशाह: क्रं.सं. गाड़ी सं. गाड़ी नाम प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि दिन वर्तमान मार्ग परिवर्तन मार्ग इस स्टेशनों पर ठहराव नही होगा 1 12511 गोरखपुर -कोचुवेली 28.04.2024, 02.05.2024, 03.05.2024, 05.05.2024, 09.05.2024 16.05.2024, 17.05.2024, 19.05.2024 गुरुवार , शुक्रवार , रविवार कोचुवेली-काटपाडी-पेरांबूर-गुड्डुर-विजयवाड़ा-वारंगल -बल्हारशाह कोचुवेली -काटपाडी-रेनिगुंटा-डोन -काचेगुडा-काजीपेट -बल्हारशाह पुरटूची, गुड्डुर, नेल्लोर, ओंगोल, चिराला, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल 2 12512 कोचुवेली -गोरखपुर 28.04.2024, 30.04.2024, 01.05.2024, 05.05.2024, 07.05.2024, 08.05.2024 15.05.2024, 19.05.2024, 21.05.2024 मंगलवार, बुधवार, रविवार 3 12521 बरौनी -एरणाकुलम