• Thu. Apr 25th, 2024

*ग्राम साकिन में सन्त रविदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।।*

*ग्राम साकिन में सन्त रविदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।।*

 

समथर (झांसी) – समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में संत गुरू रविदास जयन्ती समारोह में सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया था जिस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाक्टर पुष्पा गौतम (बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी) के द्वारा बताया गया कि रविदास जी के द्वारा एक सुपारी ब्राह्मण को देकर कहा कि, इसे मेरी ओर से गंगा मैया को दे देना।गंगा स्नान करने के बाद गंगा मैया की पूजा की और जब चलने लगा तो अनमने मन से रविदास जी द्वारा दिया सुपारी गंगा में उछाल दिया। तभी एक चमत्कार हुआ गंगा मैया प्रकट हो गयीं और रविदास जी द्वारा दिया गया सुपारी अपने हाथ में ले लिया। गंगा मैया ने एक सोने का कंगन ब्राह्मण को दिया और कहा कि इसे ले जाकर रविदास को दे देना।गंगा मैया ने स्वयं प्रकट होकर आपकी दी हुई सुपारी को स्वीकार किया और आपको सोने का कंगन दिया है। रविदास जी के विरोधियों ने इसे पाखंड बताया और कहा कि अगर रविदास जी सच्चे भक्त हैं तो दूसरा कंगन लाकर दिखाएं।’मन चंगा तो कठौती में गंगा तभी कठोती से एक हाथ से दूसरा कंगन निकला और विरोधीयो का मुँह बंद हो गया विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश वर्मा (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी) रतिराम वर्मा (पूर्व जज) सीताराम अहिरबार, केशवदास बौध( पूर्व एडीएम), हरचरण लाल बौद्ध, भारती प्रोफेसर, हरिदास सुमन, और कांशीराम बौद, मंच संचालन हरीराम गौतम (लोहागढ)व गयापरसाद अहिरबार (चिरगाव खुरद ) ने किया था इस अवसर पर हीरालाल प्रधान आचार्य जी, देशराज गौतम, नरेन्द्र गौतम, रविन्द्र गौतम, गजराज गौतम,राजपाल गौतम, रवि गौतम, आदि उपस्थित रहे!

रिपोर्ट – यशपाल सिंह समथर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *