• Thu. Apr 25th, 2024

*संत रविदास जयंती समारोह के अवसर पर जगह-जगह तिलक हुआ एवं फूल वर्षा की गई।। रिपोर्ट, यशपाल सिंह समथर।।*

*संत रविदास जयंती समारोह के अवसर पर जगह-जगह तिलक हुआ एवं फूल वर्षा की गई।।

रिपोर्ट, यशपाल सिंह समथर।।*

ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार

समथर (झांसी) समथर कस्बा में अंम्बेकर नगर स्थित दौहरे समाज धर्मशाला से संतसिरोमणी रबिदासजी महाराज की जयंती का जुलूस बडे़ उत्साह के साथ प्रारम्भ हुआ। जुलूस मैं सजाये संत रबिदास मंदिर मैं बिराजमान मूर्ति का जगह जगह तिलक हुआ और फूलों की बर्षा की गई एवं स्वागत हुआ । पुजारी नंन्दलाल , ने आरती की एवं प्रसाद बितरण किया।जुलूस के आगे बहुत से घोडों पर बीर महापुरुषों के स्वरुपों की झलक चल रही थी। बही बहुत से टैक्टरों ट्रालियों पर देश के संबिधान निर्माता बाबा साहब डा0भीमराव अंबेडकर, संतसिरोमणी रबिदासजी महाराज, राधाकृष्ण, मीरा, आदि शक्ति मां दुर्गा, आदि की सुंन्दर तरह से सजाई गई झांकियो के बाद बैण्डबाजोंके साथ मनोज कुमार, गुल्लू गौतम,
पबनकुमार ,राजूदोहरे,मुकेश कुमार, रोहित कुमार, मोहित कुमार, छोटू, दीपू,राजकुमार, दादारामसेबक ठेकेदार, रामशंकर दोहरे, शंकरनेता,संतराम पूर्व पार्षद, राजकुमार पूर्व पार्षद, मुन्ना लाल,श्रीदयाल, विवेक, नन्दू, ठाकुर दास,गोबिन्द दास, कर्णप्रिय गौतम पार्षदप्रतिनिधि, सहित बहुत से लोग शोभायात्रा मैं शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन दोहरे धर्मशाला पर हुआ। बक्ताऔ ने संतसिरोमणी रबिदासजीमहाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज मैं व्याप्त कुरीतियों को दूर कर शिक्षा पर ध्यान दैं। जिससे सभी का उत्थान होगा और अच्छे समाज की स्थापना होगी।अंत पुजारी नंन्दलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की व्यवस्था मैं थाना प्रभारी बिकेशबाबू के साथ साथ मोठ, चिरगाव,शाहजहांपुर, और पूँछ की पुलिस मौजूद रही ।

रिपोर्ट – यशपाल सिंह समथर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *