• Thu. Apr 25th, 2024

*गरौठा के ग्राम चतुरताई में निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का आयोजन किया जिसमें मोतिया बिंद के: रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

*गरौठा के ग्राम चतुरताई में निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का आयोजन किया जिसमें मोतिया बिंद के: रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।।
तहसील गरौठा के ग्राम चतुर ताई में विशाल नेत्र शिविर का निशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें 571 मरीजों को देखा गया जिनमें से 193 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया उन सभी मरीजों को बस के द्वारा गबालियर भेजा गया। बताते चलें कि समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र खरे द्वारा विशाल नेत्र निशुल्क कैंप चतुर ताई में लगवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा रहे उन्होंने कहा ऐसे कैंप लगने से लोगों को राहत मिलती है। जो गरीब लोग हैं और आंखें नहीं बनवा सकते हैं तो कम से कम इन कैंपों का लाभ जरुर लें जिससे उनका स्वास्थ्य सही रह सके वहीं पर क्षेत्रीय विधायक *जवाहर लाल राजपूत* ने कहा कि कैंप लगवाना एक सराहनीय कार्य है वहीं पर *मऊरानीपुर विधायक बिहारीलाल आर्य* ने कहा की एक और मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पर है और विकास कर रहा है वहीं पर दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मैं प्रदेश विकास की राह पर है यह विशाल नेत्र निशुल्क कैंप लगाया गया वहीं पर पूर्व महामंत्री मयंक गुप्ता ने कहा की भा जा पा की सोच ही ऐसी है कि सबका साथ सबका विकास और ऐसे कार्यक्रमों से सबको मौका मिलता है। और लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है क्योंकि जो गरीब लोग इलाज कराने बाहर नहीं जा सकते वह कम से कम ऐसे कैंपों का लाभ अवश्य लें
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य *मनीष कोरी* पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज दुबे वरिष्ठ मनोज सेगर *हरीश आर्य* दयाशंरण रिछारिया पूर्व चेयरमैन रामकिशुन उर्फ चुनना खटीक कमलेश लंबरदार मनोज सेगर काजू परिहार राघवेंद्र पाठक वीर सिंह ढिपकई नितिन मिश्रा गोविंद नारायण गुप्ता बूथ अध्यक्ष रिंकू सेंगर सहित सैकड़ों भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रीति शर्मा द्वारा किया गया अंत में सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट कार्यक्रम आयोजक सत्येंद्र खरे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *