• Sat. Apr 20th, 2024

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए चलाया सिटीजन फीडबैक अभियान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए सिटीजन फीडबैक कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने अभियान में झांसी की जनता से सर्वेक्षण में भाग लेकर झांसी को नंबर एक बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की। समर्पण सेवा समिति एवं स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में इलाइट चौराहे पर लोगों का फीडबैक लिया गया एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर समर्पण सेवा समिति के अध्यक्षा एवं नगर निगम झांसी द्वारा स्वच्छता आईकन के रूप में चुनी गई अपर्णा दुबे ने बताया कि हम सभी लोगों को झांसी के लिए बढ़-चढ़कर का हिस्सा लेना चाहिए और फीडबैक जरूर कराना चाहिए। स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर एवं नगर निगम द्वारा स्वच्छता आईकन के रूप में चुने गए नीरज सिंह ने बताया कि गूगल पर जाकर SS2020 टाइप करना है एवं उसके बाद सिटीजन फीडबैक पर क्लिक करके सारे सवालों के जवाब अच्छे से पढ़ कर झांसी के लिए वोट करना है और SS2020 बोट फॉर योर सिटी ऐप के माध्यम से भी फीडबैक दे सकते हैं। जिन लोगों को शिकायत है Swachhata Mohua app के माध्यम से फीडबैक भी दे सकते हैं और जहां गंदगी दिखाई दे गंदगी की फोटो खींचकर पोस्ट करेंगे। नगर निगम की टीम द्वारा सफाई की जाएगी। स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के मैनेजर मंटू यादव द्वारा बताया गया कि पूरे झांसी में बहुत सारी टीमें स्वच्छता सर्वेक्षण का फीडबैक के लिए आप से अनुरोध करेंगे। आप सभी को अपनी झांसी के लिए वोट जरूर करना है। इसमें लोगों को लकी ड्रॉ के माध्यम से नगर निगम के द्वारा स्वच्छता ही सेवा की टीशर्ट सम्मान के रूप में दी गई जिससे लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो और अपनी झांसी के लिए फीडबैक अवश्य करें । इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी से मंटू यादव, करन, पवन, अभिषेक, जयकिशन, मानवेंद्र, शिवम, सोनाली, आरती, आजाद, संजय गुप्ता, अमृता गुप्ता, अभिलाषा पटेरिया, रेखा उपाध्याय, सीमा रायकवार, विमलेश शर्मा, ऊषा सिरोठिया, सुधा राय, मोनी रायकवार, मीना रायकवार आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *