• Sat. Apr 20th, 2024

शाहजहॉपुर के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर बाल मेला का आयोजन किया गया।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

शाहजहांपुर( झांसी )-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहजहांपुर में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ देवेंद्र कौशल ने की ।जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया बाल मेला में शाहजहांपुर सहित समस्त क्षेत्र के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिसमें बताया गया है कि कम उम्र के बच्चों का बजन परीक्षण किया गया। गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। वहीं नर्स नीलम प्रजापति ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के समय हरी सब्जियां तथा विटामिन युक्त वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए कहा। तथा उन्होंने कहा कि समय-समय पर जच्चा बच्चा दोनों का परीक्षण कराते रहे ।जिससे जच्चा बच्चा दोनों सही सलामत रहे ।वहीं आंगनवाड़ी के द्वारा 6 माह के बच्चों को पंजीरी वितरित की गई। इस मौके पर डॉ देवेंद्र कौशल ,नर्स नीलम प्रजापति ,ग्राम प्रधान उमाशंकर वर्मा, आशा उर्मिला, सुमन, आंगनवाड़ी राजेश्वरी, ज्ञानवती व सहायक गायत्री देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *