• Thu. Apr 25th, 2024

सदर बाजार साहू समाज ने धूमधाम से मनाई कर्मा जयंती, दो कन्याओं का कराया विवाह:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। सदर साहू समाज झांसी के तत्वाधान में माँ कर्माबाई की 1003 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर साहू समाज द्वारा बलदाऊ मन्दिर से मां कर्माबाई की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न स्वरूपों ने नगर में भृमण कर शोभायात्रा की शोभा बड़ाई। भक्ति धुनों पर समाज के बड़े बुजर्गों तथा बच्चों के पैर जमकर थिरक रहे थे। बुन्देलखण्ड का मोनिया नृत्य शोभायात्रा में आकर्षक का केंद्र रहा। तो वहीं बीना से आई ढोल पार्टी ने अपने करतब दिखाकर सभी की वाहवाही लूटी। शोभायात्रा सदर बाजार के मुख्य मार्गों से भ्रमण कर रामलीला गंज पहुंची। जहां सदर साहू समाज द्वारा दो कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने वैवाहिक जीवन मे बंधे वर वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके दाम्पत्य जीवन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश साहू, साहू समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष हरभजन साहू, जगदीश साहू, पूर्व पार्षद आनंद साहू, मोहित साहू, दीपक साहू, नाथूराम, देवेंद्र, राजेश साहू, आकाश साहू, अविनाश साहू, रवि साहू, रजनी साहू, मनीशा साहू, वर्षा साहू समेत हजारों की संख्यां में साहू समाज मौजूद रहा।

रिपोर्ट-आयुष साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *