• Tue. Apr 16th, 2024

शोपीस बनकर रह गया है खड़ौरा का राजकीय विद्यालय शुरू ना होने से क्षेत्रवासियों में निराशा:रिपोर्ट-मुवीन खान

शोपीस बनकर रह गया है खड़ौरा का राजकीय विद्यालय शुरू ना होने से क्षेत्रवासियों में निराशा:रिपोर्ट-मुवीन खान

गरौठा l ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार गरौठा झांसी। विकासखंड गुरसरांय के अंतर्गत ग्राम खड़ौरा में बना राजकीय हाई स्कूल राजकीय विद्यालय का शुभारंभ ना होने पर क्षेत्रवासियों में निराशा की लहर छाई हुई है ज्ञात हो कि जनपद झांसी के विकासखंड गुरसराय के अंतर्गत ग्राम खड़ौरा में निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आकस्मिक पहुंचना हुआ था और क्षेत्रवासियों ने मात्र एक मांग शिक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज खोले जाने की की थी। जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुए ग्राम वासियों को राजकीय इंटर कॉलेज की सौगात दी थी। जो उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा माध्यमिक विद्यालय को हाई स्कूल में उच्ची कृत कर शासनादेश संख्या 1062 / 15 10 15 ,2014 ।2 ,9 रुपये 521.46 लाख की लागत से दिसंबर 2015 में बनना प्रारंभ हुआ। जो विशाल भवन के रूप में आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया लेकिन आज तक विद्यालय को शुरू नहीं किया गया और ना ही उसमें प्रवेश प्रारंभ हो सके ।जिससे क्षेत्र के लोगों में निराशा छा गई है। ग्राम खड़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमलोटा बरोटा शहपुरा गुढ़ा खेरी जलालपुरा आदि ग्रामों के बीच में कोई हाईस्कूल या इंटर कॉलेज ना होने से यह विद्यालय वरदान साबित होगा। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर तक कोई भी हाईस्कूल या इंटर कॉलेज नहीं है जिससे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। ग्राम खड़ौरा के ग्राम प्रधान श्रीमती वंदना राम प्रिया शरण मिश्रा तथा प्रख्यात सितार वादक परशुराम पाठक ने कई बार जन प्रतिनिधियों तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से विद्यालय को चालू कराए जाने की मांग की लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय का भवन बनकर तैयार खड़ा है लेकिन उसमें प्रवेश प्रारंभ नहीं हो सके।इस संबंध में अधिकारियों ने कई बार खड़ौरा जाकर विद्यालय का निर्माण एवं प्रगति देखी। ग्राम के लोगों ने एवं ग्राम प्रधान ने उनसे मांग की कि विद्यालय को अगले सत्र तक चालू करा कर प्रवेश प्रारंभ करा दिए जाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के लिए दूरदराज ना भटकना पड़े। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि जल्दी ही शासन स्तर पर विद्यालय को चालू कराए जाने की प्रक्रिया कराई जाएगी जिससे अगले सत्र तक विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ कराये जा सके।ग्राम प्रधान खड़ौरा खेरी मथनिया जलालपुरा गुढ़ा आदि के ग्राम प्रधानों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों एवं शासन से मांग कर अगले सत्र तक विद्यालय को चालू कराए जाने तथा प्रवेश प्रारंभ कराए जाने की मांग की है।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *