• Fri. Mar 29th, 2024

शिक्षिका के विद्यालय न आने से छात्र-छात्रायों की पढ़ाई प्रभावित:रिपोर्ट-मुवीन खान 

शिक्षिका के विद्यालय न आने से छात्र-छात्रायों की पढ़ाई प्रभावित:रिपोर्ट-मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा l झांसी | विकासखण्ड गुरसराय की ग्राम पंचायत गुढ़ा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका कि मनमर्जी से विद्यालय आने से छात्र-छात्रायों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम वासी अभिभावकों के अनुसार उक्त शिक्षिका सप्ताह में एक या दो दिन ही विद्यालय आती है।इस वावत अभिभावकों ने पूर्व में विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी कई बार की किन्तु कोई कार्रवाई न होने से शिक्षिका अपनी मनमानी पर उतारू है। जिसका खामियाजा विद्यालय के छात्र छात्राओं को भोगना पड़ रहा है। जिलाधिकारी महोदय को भेजे ज्ञापन में अभिभावकों ने लापरवाह शिक्षिका की आकस्मिक जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में अध्यक्ष रविराज सिंह ग्राम पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह लालजी चतुर्वेदी जितेंद्र सिंह अंशुल कुमार लखन लाल रामशरण आजाद खान छन्नू श्रीवास व कई अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं |अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग एस पर कोई एक्शन लेता है या नहीं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *