• Fri. Apr 19th, 2024

डायरिया की चपेट में आये डेढ़ दर्जन ग्रामीण, मचा हड़कंपःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

डायरिया की चपेट में आये डेढ़ दर्जन ग्रामीण, मचा हड़कंपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के गोहाण्ड विकास खण्ड के चिल्ली गांव में करीब डेढ़ दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गये। सूचना पर स्वाथ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल कर लोगों का उपचार किया। गुरूवार को एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने गांव पहुंच कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। सफाई कर्मचारियों को बुलाकर गांव में साफ सफाई कराई।
गोहाण्ड क्षेत्र के चिल्ली गांव में बीते तीन रोज से उल्टी दस्त के मरीजों की भरमार रही। जिन्हें उपचार के लिये गोहाण्ड के सरकारी अस्पताल सहित विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गांव में डायरिया की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सूचना पर गुरुवार को एस.डी.एम. सुरेश मिश्रा ने गांव पहुंच कर पीड़ितों से जानकारी ली। गांव में गंदगी का अंबार देख कर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश दिये। एसडीएम के आदेश पर गांव में पहुंचे दस सफाई कर्मचारियों ने सफाई करना शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी की तैनाती के बाद भी वह अपनी मनमानी करता है। नालियों में जमा गंदा पानी, और जलभराव में पनप रहे मच्छर बीमारियों के कारण बन रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *