• Thu. Mar 28th, 2024

कोतवाली परिसर में किया गया वृक्षारोपण व बताए गए इसके लाभ:मुबीन-खान गरौठा

गरौठा झांसी

कोतवाली परिसर में किया गया वृक्षारोपण व बताए गए इसके लाभ

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा कोतवाली में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय कोतवाली निरीक्षक प्रेमचंद व नगर के गणमान्य नागरिक कोतवाली स्टाफ व पत्रकार बंधुओं की मौजूदगी में थाना परिसर में वृक्ष लगाए गए वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभयनारायण राय ने कहा वृक्षों के बिना धरती कैसी होगी यह हम किसी मरुस्थलीय प्रदेश के दर्शन करके सहज ही समझ सकते हैं। वृक्ष हमारे लिए अनेक प्रकार से लाभदायक हैं गर्मी की तपती दोपहर में वृक्षों की शीतल छाया का सुख तो हमें वृक्षों से ही प्राप्त हो सकता है छाया के अलावा वृक्षों से फल फूल जड़ी बूटी और कई प्रकार की चीजें प्राप्त होती हैं वृक्षों से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलती है वनों वनों से मानसून बनता है और वर्षा होती है एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है क्योंकि जब हम कभी दोपहिया वाहन से गर्मियों के दिनों में सफर करते हैं तो गर्मी से बचने के लिए वृक्षों का ही सहारा लेते हैं और वही उसकी छांव में आराम भी करते हैं अगर वृक्ष ना होंगे तो क्या होगा हम सभी का यह कर्तव्य कि सभी वृक्षारोपण करें और धरती को हरा-भरा बनाएं रिपोर्ट

मुबीन खान गरौठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *