• Thu. Mar 28th, 2024

दलाली के चक्कर में किसान से रूपये छीनने का प्रयास, मचा हड़कंपःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

दलाली के चक्कर में किसान से रूपये छीनने का प्रयास, मचा हड़कंपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पहुंचे किसान से बैंक के दलाल ने रूपये छीनने का प्रयास किया। शोर सुनकर बैंक कर्मचारियों ने रूपयों को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दलाल को उठा कर कोतवाली ले आाई।
राठ कोतवाली क्षेत्र के दांदो गांव निवासी अम्बिका प्रसाद पुत्र सिद्ध गोपाल ने बैंक आफ बड़ौदा की नगर स्थित शाखा से सवा तीन लाख रूपये का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया। बताया कि उसने बैंक के दलाल को तय कमीशन का भुगतान कर दिया था। बुधवार को उसने बैंक शाखा से डेढ़ लाख रूपये निकाले। आरोप लगाया कि बैंक के दलाल ने अतिरिक्त कमीशन की मांग करते हुए उससे डेढ़ लाख रूपये छीन लिये। किसान द्वारा शोर मचाने पर बैंक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा रूपयों को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दलाल को हिरसात में ले लिया। पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। बैंक के कैशियर सुधीर कुमार ने बैंक द्वारा कमीशन लेने की बात से इनकार किया। इंस्पेक्टर मधुसूदन दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *