• Fri. Mar 29th, 2024

ग्राम प्रधान बिजौरा के भ्र्ष्टाचार की खुली पोल, डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दिए कार्यवाही के आदेश:रि.मुबीन खान,ayush sahu

  सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी की उपस्थिति में गरौठा तहसील में उमडी फरियादियों की भीड l

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी की उपस्थिति में फरियादियों ने सुनाई l अपनी समस्यायें,गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत रहे मौजूद l गरौठा तहसील दिवस में आज फरियादियों की काफी भीड़ नजर आई जिसमें राजस्व की ब पूर्ति की काफी शिकायतें आई, जिस पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से तत्काल समस्याओं का समाधान करने को कहा व फरियादियों की समस्याएं जल्द से जल्द निपटाने का दिशानिर्देश व जिलाधिकारी गरौठा से कहा की अंत्योदय कार्ड धारकों की गांव गांव जाकर जांच की जाएे जो इसके पात्र हैं l सिर्फ उन्हीं को इसका लाभ दिया जाए जो अपात्र हैं और गलत तरीके से या कोटेदार की मिलीभगत से खाद्य सामग्री प्राप्त कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये l तहसील दिवस के समापन के बाद जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी व एसएसपी विनोद कुमार सिंह डी एफ ओ डॉ मनोज कुमार शुक्ला गरोठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया व सभी से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने को कहा, जिससे हमारा वातावरण शुद्ध बना रहे l इस मौके पर उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार शुक्ला कोतवाली गरौठा प्रभारी चित्र प्रकाश दुबे, गुरसराय थाना प्रभारी राजेश विक्रांत, ककरबई थानाअध्यक्ष अखिलेश सिंह, नगर पंचायत गरोठा अधिशासी अधिकारी आशीष राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गुरसराय राजेश वर्मा, अधिशासी अधिकारी एरच गुंजन गुप्ता, गरौठा पूर्ति निरीक्षक सलीम अहमद आदि मौजूद रहे । तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के अंत्योदय कार्डों की जांच के आदेश दिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि अंत्योदय कार्डों की जांच कर सूची में से अपात्रों तथा मृतकों के नाम नाम को तत्काल हटा दिया जाए । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच में पारदर्शिता तथा गंभीरता लाने जे आदेश दिया ।

इसके साथ ग्रामवासियों द्वारा ग्राम प्रधान बिजौरा के भ्र्ष्टाचार के लिप्त होने की शिकायत मिलने पर डीएम ने जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। गरौठा में सरकारी चिकित्सक को चेतावनी देते हुए डीएम ने अपने आवास पर मौजूद रहने को कहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *