• Fri. Apr 19th, 2024

सर्वधर्म ग्रन्थ एवं संविधान वाचन महायज्ञ में उमड़ी भीड़ःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

सर्वधर्म ग्रन्थ एवं संविधान वाचन महायज्ञ में उमड़ी भीड़ः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

राठ। क्षेत्र के ग्राम जखेड़ी में सर्वधर्म ग्रंथ एवं संविधान वाचन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। निर्मलदास हरिहर जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारम्भ हुआ।
महायज्ञ के आयोजन धर्मपाल सिंह लोधी ने बताया कि इस महायज्ञ में विष्णु महायज्ञ के साथ 18 पुराण, कुरान शरीफ, गुरू ग्रन्थ साहेब, बाइबिल एवं संविधान वाचन किया जा रहा है। इस महायज्ञ का उद्देश्य सभी धर्मों के समाज को एकता के सूत्र में बांधकर हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाईयों में एकता का संदेश देना है। विकास की दौड़ से कोसों दूर इस ग्राम पंचायत में सभी र्धर्मां के प्रति आस्था का अद्भुद समन्वय का विकास देखने को मिल रहा है। यह आयोजन समस्त देशवासियों के लिये एक सौहार्द के मिशाल प्रस्तुत करता है। विश्व के महामतम ग्रन्थों के दर्शन का मूल संविधान वाचन महायज्ञ में धर्मपाल सिंह लोधी के द्वारा विभिन्न विधि विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *