• Thu. Mar 28th, 2024

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम प्रधान:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी -मऊरानीपुर के ग्राम ककवारा मैं मेन रास्ता में काफी कचरा फैला हुआ है जिसमें मोदी जी के सफाई अभियान की आदेश के धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम ककवारा में कई महीनों से सफाई कर्मी ग्राम की सफाई करने नहीं आया और ग्राम वासियों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम विकास अधिकारी व जागरुक करते हैं वहीं पर ग्रामीण सफाई कर्मी कभी सफाई करने नहीं आते हैं कई महीनों में एक आद बार सफाई करने आ जाते हैं वह भी मेन मेन जगह करके चले जाते हैं 4 या 6 महीने में एक बार सफाई के लिए सफाई कर्मी ग्राम में आते हैं इस बारे में जब ग्राम प्रधान से ग्राम वासियों ने कई बार कहा लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया इसके बाद ग्राम वासियों ने कई बार ग्राम विकास अधिकारी को भी कहा लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई ग्राम प्रधान वाह ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से सफाई कर्मी ग्राम में सफाई करने नहीं आते हैं क्योंकि उन्हें उन चीजों से कोई मतलब नहीं अपने वोट से मतलब है ग्राम प्रधान जी को इस मामले में कई बार कहने पर प्रधान जी गोलमोल बात करते रहती है इस मामले में क्योंकि हर महीने सफाई कर्मी अपनी वेतन लेने आते हैं यह तब भी उसे नहीं कहते जब भी आते हैं अगर गांव में किसी बड़े आदमी के यहां कोई कार्यक्रम है तू ही सिर्फ सफाई कर्मी सफाई करने के लिए आ जाते हैं इसके अलावा चाहे वह नवदुर्गा हो चाहे कोई त्यौहार हो कभी सफाई करने नहीं आते सिर्फ सफाई कर्मी को अपनी वेतन लेने की डेट याद रहती है ना की सफाई से मतलब ना कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्या अभियान चल रहा है उन्होंने इस से कोई मतलब उन्हें तो सिर्फ अपने वेतन से मतलब है यहां ग्राम में मैं वास्तव में काफी कचरा फैला हुआ है जिस पर ना तो ग्राम प्रधान ध्यान दे रहे हैं नहीं ग्राम विकास अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं ग्राम वासियों को ऐसी हालत में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सफाई कर्मी सिर्फ नाम के लिए ही ग्राम में नियुक्त हैं सिर्फ वेतन लेने का काम कर रहे हैं और उन्हें अपनी ड्यूटी से मतलब नहीं है जिस पर ग्राम वासियों ने कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को कहा लेकिन उस पर कोई अमल अभी तक नहीं हुआ है

रिपोर्टर अमित समेले
तहसील मऊरानीपुर
झांसी दर्शन

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *