• Fri. Mar 29th, 2024

नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी।  कस्बा मोंठ के एक स्कूल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। शासन से अनुदान मिलने की बात कहकर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी। स्कूल संचालक ने लोगों को गुमराह किया कि उसका स्कूल शासन से अनुदान पर आ गया है और उसे अध्यापक एवं चपरासी की आवश्यकता है। संचालक की बातों में आकर लोगों ने संचालक से संपर्क किया। संचालक ने नौकरी के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल की और नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। कुछ समय बीत जाने के बाद लोगों ने संचालक से संपर्क किया तो उन्हें संतोषजनक जबाव नहीं मिला। संचालक से अनेक बार मुलाकात की तो उन्हें बताया गया कि नौकरी की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही नौकरी दे दी जायेंगी, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद नौकरी नहीं मिली तो लोगों को शक हुआ कि वे लोग ठगी का शिकार हो गये है। स्कूल संचालक के बारे में जानकारी तो वह फर्जी निकला। ठगी के शिकार एक दर्जन से अधिक लोगों ने शुक्रवार को देर शाम करीब सात बजे मोंठ पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र पर झाँसी के शैलेन्द्र सिंहकुशवाहा निवासी छपरा, उमेश उत्तम निवासी ग्राम कुम्हरिया, प्रेमनारायण, अनुराग तोमर, अनिल कुमार कुशवाहा, रविकांत, रोहित राज, अवधेश सिंह, अजीत कुमार, वंदना अरोरा, पंकज कुशवाहा, जानकी प्रसाद, सुनील झां, दीपेन्द्र कुमार, राजेश , ग्राम लुधियाई के संजीव कुमार एवं रविन्द्र कुमार आदि के ‌हस्ताक्षर थे।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *