• Fri. Mar 29th, 2024

! नई कविता ! शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सभी गुरुजनो को शत-शत नमन: नए कवी संदीप पटैरिया……

लेक्चर का ध्यान नहीं था सिलेबस का ज्ञान नहीं था
कब प्रैक्टिकल कब थ्योरी , इसका कोई अनुमान नहीं था
अपने अजीब शख्शियत से , कोई भी अनजान नहीं था
लड़कपन के उस दौर में , शिक्षा के प्रति कोई रुझान नहीं था
अपने खाली दिमाग में जो कुछ भी थोड़ा बहुत आया है

मै ऋणी उस हर शिक्षक का , जिसने हमे पढ़ाया है
जीवन के विशाल सागर में , बेडा पार कराया है
मै ऋणी उस हर शिक्षक का , जिसने हमे पढ़ाया है

गणित थोड़ी बहुत आती थी केमिस्ट्री बहुत सताती थी
आवर्त सारणी सब तत्वों के संग , ख्वाबो में भी डराती थी
लिखावट अपनी इतनी सुंदर , खुद हमे भी समझ न आती थी
बस यही विशेषता हमारी , महापुरुषों के समकक्ष लाती थी
हिंदी अंगेरजी के अर्धशतकों ने , सुरक्षित स्कोर तक पहुँचाया है

मै ऋणी उस हर शिक्षक का , जिसने हमे पढ़ाया है
जीवन के विशाल सागर में , बेडा पार कराया है
मै ऋणी उस हर शिक्षक का , जिसने हमे पढ़ाया है

पढ़ाते पढ़ाते एक दिन , बात गुरूजी ने समझायी
बोझ मानकर करने से , कभी न होगी पढाई
यकीं कर खुद पर , कर ले एक और लड़ाई
खाई कसम हमने भी , कर दी किताबो पर चढाई
जिंदगी गुजर गयी सेकंड डिवीजन में , ग्रेजुएशन में प्रथम श्रेणी का दर्शन कराया है

मै ऋणी उस हर शिक्षक का , जिसने हमे पढ़ाया है
जीवन के विशाल सागर में , बेडा पार कराया है
मै ऋणी उस हर शिक्षक का , जिसने हमे पढ़ाया है

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सभी गुरुजनो को शत शत नमन
संदीप पटैरिया
पूर्व छात्र कॉलेज ऑफ़ साइंस एन्ड इंजीनियरिंग झाँसी
S P I INTER COLLEGE JHANSI
L V M INTER COLLEGE JHANSI

Related Post

जरूरी सूचना, अवध फूड नाम से ही हमारी प्रमुख दुकानें हैं और इसका लोगों………………
झांसी मीडिया क्लब के होली मिलन समारोह में कलाकारो ने लोकगीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से समा बाधा:झाँसी दर्शन के ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे : नीरज साहू
26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2018 की सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं समस्त क्षेत्र व महानगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाये,उप निरीक्षक प्रकाश दुबे चिरगांव जनपद झाँसी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *