• Thu. Mar 28th, 2024

हाई कोर्ट ने दिया था आदेश और योगी ने सुनाया था फरमान, फिर भी नेता व अफसरों ने नहीं दिया ध्यान : रि उदय नारायण कुशवाहा

झाँसी l इलाहबाद हाई कोर्ट ने १८ अगस्त 2015 को एक ऐसा आदेश सुनाया था जो स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता था कोर्ट ने कहा था कि यूपी के सभी एमपी – एमएलए और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाया जाए कोर्ट का मानना था कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों कि दशा में सुधार आएगा क्योंकि जब राजनेताओं और सरकारी अधकारियों के बच्चे खस्ताहाल सरकारी स्कूलों में जाने के लिए विवश होंगे तो वाकई सरकारी स्कूलों कि सूरत और सीरत बदल सकती है l इस आदेश का जनता ने जोरदार स्वागत किया था लोगों ने सोचा था कि अब सरकारी स्कूलों के हालात सुधर जाएंगे और और गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी लेकिन राजनेता और भ्रष्ट सरकारी अधिकारी कोर्ट कि अवहेलना करते नजर आ रहे हैं आज भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों कि जगह हाईफाई स्कूलों में पढा रहे हैं इसके बाद सूबे में आयी योगी सरकार में सीएम पद कि शपथ लेते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे योगी ने यूपी में अफसरगिरी पर लगाम कसने के लिए एक ऐसा फरमान जारी किया था जिससे लग रहा था कि इसके बाद भ्रष्ट अधिकारियों कि कमर टूट अधिकारी योगी ने यूपी में शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपना रुख सख्त करते हुए अहम योजना बनाई थी इस फैसले के चलते योगी ने कहा था कि नेता व अफसरों के बच्चे हाई फाई स्कूलों कि बजाय सादा सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे जिसे सुनने के बाद हर कोई उनकी जय जयकार करता नजर आ रहा था लेकिन योगी इस फरमान को धरातल पर नहीं ला सके नेता व अफसरों ने योगी के फरमान को हवा हवाई कर दिया यह बात किसी से छुपी नहीं है कि भ्रष्ट सरकारी अधिकारी आम जनता की मेहनत की कमाई किस कदर अपने फायदे के लिए इस्तमाल कर रहे हैं l जो राशि सरकार सरकारी अधिकारियों को बच्चों की शिक्षा के लिए देती है ताकि उनका अच्छा विकास हो सके लेकिन ये भ्रष्ट सरकारी अफसर गरीब जनता का सारा पैसा खुद हजम कर जाते हैं और उसी पैसे से अपने बच्चों को बड़े हाई क्लास स्कूलों में पड़ते हैं यदि योगी सरकार सख्ती से पेश आकर राजनेताओं, सरकारी, अर्धसरकारी विभागों के अफसरों, बाबुओं, और सरकारी खजाने से पैसा पाने वाले लोगों के बच्चों को अनिवार्य रूप से यूपी बोर्ड से संचालित सकूलों में शिक्षा प्रात कराए तो सरकारी स्कूलों की दिशा व दशा बदल जाएगी l
neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *